जीएनआईओटी प्रबंधन के छात्रों ने किया वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण

जीएनआईओटी प्रबंधन के छात्रों ने किया वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा,22 अक्टूबर। जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने याकुल्ट सोनीपत में वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण कियाI इस दौरान विद्यार्थियों ने याकुल्ट के सभी उत्पादों के उत्पादन की प्रक्रिया से लेकर मार्केटिंग की सभी जानकारी प्राप्त की। जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तथा याकुल्ट सोनीपत हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में पीजीडीएम के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। इस वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मयंक पांडे ने किया। इस वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण के प्रारंभ में औद्योगिक भ्रमण की महत्ता को बताते हुए प्रोफेसर पांडे ने कहा कि ऐसे भ्रमण से व्यवसाय प्रबंधन की बारीकियों का ज्ञान होता है। भ्रमण का प्रारंभ कंपनी के बारे में बारीकियों से बताते हुए याकुल्ट के प्रबंधक तुषार ने उत्पादन से लेकर विपणन तक सभी कार्यों के संचालन परविस्तार से बताया। उत्पादन प्रक्रिया को दिखाने हेतु वीडियो के माध्यम का उपयोग किया गया। इस भ्रमण के अंत में छात्रों ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सेल्स, सीएसआर आदि से संबंधित प्रश्न किए, जिसका याकुल्ट के प्रबंधकों ने उत्तर दिया। भ्रमण के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण सिंह सहित शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Spread the love