जीएनआईओटी में निर्माण स्थल पर सुरक्षा और निष्पादन की योजना” पर कार्यशाला का आयोजन

जीएनआईओटी में निर्माण स्थल पर सुरक्षा और निष्पादन की योजना" पर कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा,8 दिसम्बर। ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “निर्माण स्थल पर सुरक्षा और निष्पादन की योजना” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा को अभियांत्रिकी जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए छात्रों को इससे सजग और सचेत रहने को कहा। विशेष अतिथि, अंजनी कुमार, सुपरिटेंट इंजिनियर,पुंज ल्योएड लिमिटेड, ओमान ने व्याख्यान दिया। उन्होंने व्याख्यान के दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों से परिचित कराया जैसे निर्माण परियोजनाओं की योजना, कार्यों का क्रम, निर्माण विधियां, संसाधनों की योजना तथा आकलन तैयार करना। अंजनी कुमार ने परियोजना के संतोषजनक समापन के बारे में तथा विभिन्न गतिविधियों के लिए अवधि और निर्माण स्थल में रोजगार से उत्पन्न होने वाले श्रम पर विशेष रूप से बल दिया। डॉ. धीरज गुप्ता, अधिष्ठाता, जीएनआईओटी ने बच्चों के उत्साह को देखकर कार्यशाला को बेहतर बताते हुए भविष्य में भी और ऐसे आयोजनों पर ज़ोर देने की बात कही। कार्यशाला को सफल बनाने में सीनियर प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार, तबिश काद्री, शुभम सिंह, अनुपम शर्मा एवं शशिकांत शुक्ल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुन कुमार ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Spread the love