जीएनआईओटी में सामाजिक क्षेत्र  में सूचना प्रौद्योगिकी के योगदान पर कार्यशाला आयोजित

ग्रेटर नोएडा,10 फरवरी। जीएनआईओटी एमबीए इंस्टीट्यूट मे सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे  बिज़नेस  मॉडल, वाणिज्य, मार्केट संरचना, शिक्षा, निजी जीवन मे योगदान  के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन राजेश गुप्ता एवं कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट अतिथिगण ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया।   उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूचना तकनीकी, प्रशासन और सरकार में पारदर्शिता लाती है, इससे भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिलती है। सूचना तकनीक का प्रयोग योजना बनाने, नीति निर्धारण तथा निर्णय लेने में होता है। यह नये रोजगारों का सृजन करती है। इस कार्यक्रम की शुरुआत में सफल सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सुबोध कुमार गुप्ता ने अपनी वेबसाइट जॉबकॉर्प.कॉम   के बारे मे जानकारी दी एवं कहा कि भारत में सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रयोगों का अनुसंधान करके विकास की गति को बढाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी में सूचना, आँकडे (डेटा) तथा ज्ञान का आदान प्रदान मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र में फैल गया है। हमारी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक तथा अन्य बहुत से क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी का विकास दिखाई पड़ता है। इलेक्ट्रानिक तथा डिजीटल उपकरणों की सहायता से इस क्षेत्र में निरंतर प्रयोग हो रहे हैं। डायरेक्टर जीएनआइओटी. एमबीए इंस्टिट्यूट  डॉ. सविता मोहन ने कहा कि सूचना क्रान्ति से समाज के सम्पूर्ण कार्यकलाप प्रभावित हुए हैं – शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रशासन, सरकार, उद्योग, अनुसंधान व विकास, संगठन, प्रचार, धर्म, आदि सब के सब क्षेत्रों में कायापलट हो गया है। आज का समाज सूचना समाज कहलाने लगा है। इन सभी आधुनिक संचार साधनों ने मनुष्यों और व्यापार के संचार के तरीके को सरल बनाया है। इन उपकरणों में ईमेल, सेल फोन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन और सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन शामिल हैं. तथ्य यह है कि प्रौद्योगिकी ने अन्य क्षेत्रों जैसे संचार, यात्रा, मानव जीवन, ग्लोबल वार्मिंग, परमाणु भंडार आदि में महत्वपूर्ण सुधार किया है। हेड एमबीए डॉ पंकज सक्सेना ने कार्यक्रम का   समापन  करते  हुए  सुबोध कुमार गुप्ता  को स्मृतिचिन्ह  देकर सम्मानित किया एवं कहा कि सभी छात्रों ने जो शैक्षिक सुधार में एवं  हमारे दैनिक जीवन  में सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग को  सीखने की सुविधा है।  सूचना प्रौद्योगिकी आज शक्ति एवं विकास का प्रतीक बनी है। कंप्यूटर युग के संचार साधनों में सूचना प्रौद्योगिकी के आगमन से हम सूचना समाज में प्रवेश कर रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस अधिकतम देन के ज्ञान एवं इनका सार्थक उपयोग करते हुए, उनसे लाभान्वित होने की सभी को आवश्यकता है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *