जीएल बजाज संस्थान में इंजीनियरिंग में शोध में नवीन तकनीकी पर शिक्षकों के लिए एफडीपी

इंजीनियरिंग में शोध में नवीन तकनीकी पर शिक्षकों के लिए एफडीपी

ग्रेटर नोएडा। एआईसीटीई एवं एवं अटल प्रायोजित एनर्जी इंजीनियरिंग पर इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजी. विभाग, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने 4 से 8 जनवरी तक एक सप्ताह का एफडीपी का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं नवीन शोधकर्ताओं के ज्ञान में वृद्धि करना है, इससे न केवल शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा, बल्कि सारा समाज भी लाभान्वित होगा, जिसमें शोध विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. डी.पी. कोठारी, विभागाध्यक्ष डॉ. मोहित बंसल एवं देश के विभिन्न संकाय के 150 शिक्षक मौजूद रहे। डॉ. बंसल ने प्रतियोगियों का अभिवादन किया एवं उनके साथ अटल एकेडमिक प्रोग्राम के दिशा निर्देशों को साझा किया। डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा ऐसे कार्यक्रम से शोधकर्ताओं एवं शिक्षकों में नवीन तकनीकी के सोचने के बारे मे क्षमता बढ़ जाती है।

Spread the love