जीबीयू साइकोलॉजी विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के तहत बच्चों का किया गया मूल्यांकन

ग्रेटर नोएडा,14 फरवरी। डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों द्वारा अरोड़ा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल मानसिक स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 80 बच्चों का प्राथमिक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया गया एवं उपयुक्त परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश नागर एवं शिक्षकगणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्रामीणलोग, शिक्षासमिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों के साथ बच्चों को मानसिक विकास एवं व्यवहारिक परिमार्जन से संबंधित मुद्दों पर परिचर्चा हुई एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का भी प्रयास किया गया कि मानसिक स्वासथ्य जीवन का एक प्रमुख विषय है और इससे जुड़े किसी भी प्रकार की भ्रांति व सामाजिक स्टिग्मा को नजरअंदाज़ करते हुए आगे बढ़कर इसके उचित उपचार के लिए उन्मुख होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह, विभाग की शिक्षिकाएं, पल्लवी चौधरी व स्वाति सक्सेना तथा प्रशिक्षुक छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *