जी.डी. गोयनका स्कूल ने बच्चों को ईदउल-फितर का दिया ऑनलाइन संदेश

GD.Goenka Public School Greater Noida

ग्रेटर नोएडा,25 मई। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सोद अपने घरों में बैठे हैं, वहीं स्वर्णनगरी स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। यही नहीं यह विद्यालय विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों में कौशल निर्माण करने में लगा हुआ है। जिसके अंतर्गत छात्रों में ज्ञान का समावेष करने तथा उनमें प्रेम, बंधुत्व और भाईचारे का विकास करने में तनिक अछूता नही है। साथ ही उनके आनंद का साधन भी बना हुआ है। इसके साथ ही साथ त्योहारों व पर्वो से संबंधित जानकारी देने में भी पीछे नहीं हट रहा है। इसी कडी में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के माध्यम से छात्रों ने ईद उल-फितर से संबंधित जानकरी ऑनलाइन एवं वीडियो बनाकर और साथ ही कुछ तस्वीरों द्वारा ईद मुबारक की बधाईयां दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगलने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि ईद का यह त्योहार मूल रुप से भाई चारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिलकर मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएँ माँगते हैं। छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया एवं सब को ईद की मुबारक बाद दीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *