जेपी इंटरनेशन स्कूल को टाइम्स रैंकिंग में मिला द्वितीय स्थान

जेपी इंटरनेशन स्कूल को टाइम्स रैंकिंग में मिला द्वितीय स्थान

ग्रेटर नोएडा,6 अक्टूबर। सेक्टर ओमेगा-एक स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल को टाइम्स वार्षिक रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, स्कूल को टाइम्स द्वारा जारी वार्षिक स्कूल रैंकिंग 2020 की लीडरशिप श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, रैकिंग में आधारभूत संरचना, छात्र शिक्षक अनुपात, शैक्षणिक कार्यक्रम, विभिन्न सुविधाएं कंप्यूटरीकृत वातावरण, पुरस्कार, पूर्व छात्र संगठन, दूसरे स्कूलों के साथ एक्सचेंज कार्यक्रम आदि के आधार पर मूल्यांकन किया गया। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन रोशन अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि पर हमें बहुत गर्व है और हम सभी अभिभावकों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारा स्कूल हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर रहा है और हम जल्द ही शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं, वहीं स्कूल के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि स्कूल ने बहुत सारे नए कार्यक्रम जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटरीकृत सोच तथा एंटरप्रेन्योरशिप जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत कर के छात्रों का बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने भी सभी छात्रों को बधाई दी।

Spread the love