झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को मानस अवलोकन संस्था ने बांटे कम्बल

ग्रेटर नोएडा, 26 दिसम्बर। कड़ाके की ठंढ को देखते हुए  मानस अवलोकन संस्था ने ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाक़ों में जाकर गांव सिरसा खादर, दयानतपुर,जेवर प्रज्ञान स्कूल के पास झुग्गियों में, कलुपुरा, रामनेर आदि में भीषण शीत लहर को देखते हुए लगभग पचास हजार रुपये के कम्बल वितरण किए। मानस क्रान्ति पत्रिका के सम्पादक संजय विमल देव ने हमें बताया कि इस पुनीत कार्य में सहायता राशि प्रदान करने में ओमवीर सिंह ग्राम दयातनतपुर की अग्रणी भूमिका रही। आचार्य भूदत्त शास्त्री, संजीव सिंह, किशन भगत गाँव दयानतपुर आदि ने इस कार्य में अपना हाथ बांटा। कार्यक्रम में भगवत शर्मा ने विशेष सहयोग किया। संस्था के महासचिव हरिओम शास्त्री ने संस्था के निम्न उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानस अवलोकन संस्था पिछले 20  वर्षों से जन-कल्याण के लिये सामाजिक और धार्मिक दोनों ही क्षेत्रों में ग्रेटर नोएडा में ही नहीं बल्कि दूसरे प्रान्तों में भी अपनी एक अहंम भूमिका में कार्य कर रही है। संस्था ग़रीब विद्यार्थियों के लिये मद्द करती है। प्रतिभाओं को उकेरना और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये संस्था उनकी भरपूर सहायता कर रही है। संस्था का सपना ऐसे श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है जो फिर से विश्व गुरु कहा जाने लगे। समाज के ताने-बाने को मज़बूत करने के लिये हमें जाति और संप्रदायों के बन्धनों से ऊपर उठकर आगे आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की चिंता करनी होगी। अपनी सनातन संस्कृति को बचाने के लिये इस युवा पीढ़ी को सावधान करना ही होगा कि वो पाश्चात्य संस्कृति के दलदल ना फँस जाये। हमारी युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *