दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अभ्युदय में महात्मा बुद्ध के जीवन को दर्शाया

-सलमान खुर्शीद ने विद्यालय में शूटिंग रेंज  का किया शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा15 दिसम्बर। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रमुख संस्थापक प्रभारी सलमान खुर्शीद  के स्वागत व उनके कर-कमलों से दीप-प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर सलमान खुर्शीद ने विद्यालय में प्रारम्भ हो रहे शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया। वार्षिक उत्सव अभ्युदय  में महात्मा बुद्ध के जीवनोपदश की प्रासंगिक कथा नाट्यरूपांतरित किया गया। बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को भगवान तथागत के सात्विक जीवन से प्रेरणा मिल सके, इसी सोच के साथ भगवान बुद्ध के सम्यक जीवन को दर्शाया गया।

बुद्ध भारतीय परंपरा व इतिहास की पहचान हैं। जिसने स्वयं की दुर्बलताओं को जान लिया, जिसने संसार की वास्तविकता को पहचान लिया अर्थात जो प्रबुद्ध है, वही बुद्ध है। इस संदेश को अभिव्यंजित करते हुए कार्यक्रम में कई रंगारंग  झांकियाँ प्रस्तुत हुईं। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सिद्धार्थ के जन्मोत्सव पर बधाई गीत, सत्य व अहिंसा के लिए बालक सिद्धार्थ का अदम्य साहस दिखाना, सिद्धार्थ से बुद्ध तक का सफर तय करने हेतु पुत्र राहुल और पत्नी यशोधरा को सोते हुए छोड जाना अत्यंत भाव विह्वल प्रसंग संकलित किए गए। संभवतः सभी विद्यार्थी भगवान तथागत के जीवन से प्रेरित होकर आपसी प्रेम व सौहार्द  के साथ उदात्त व अनुशासनात्मक सहभागितापूर्ण जीवन को अपनाने का प्रयास करेंग।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *