दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

 

-तनावपूर्ण माहौल के चलते मौके पर पुलिस बल तैनातः

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बीती रात मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को नोएड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं बताया जाता है कि मौके पर पहंुचे पुलिसकर्मियों को भी विवाद कर रहे लोगों ने दौड़ा लिया तथा बाद में भारी पुलिस बल पहंुचने पर वह मौके से फरार हो गये। दोंनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए 15 नामजद व करीब 3 दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। सीओ जेवर ने घटनास्थल पर पहंुच निरीक्षण किया और उचित कार्रवाई की आश्वासन देकर मामला शांत कराया। कस्बे में तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस बल तैनात है। उधर पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौहल्ला फूलविहार निवासी घमंडी पुत्र मीठुआ ने शिकायत की है कि रविवार देर शाम वह अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। तभी वहां दर्जनों लोग हाथों में लाठी-डंडे आदि लेकर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए मारपीट व पथराव शुरू कर दिया। जिसमें राजू व लक्ष्मण घायल हो गये। उधर दूसरी तरफ से राधे पुत्र खेमचंद का आरोप है कि रविवार रात करीब दस बजे दर्जनों लोगों का समूह उसके घर जा धमका और गाली गलौच करते हुए पथराव करते हुए मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार सुन आये लोगों पर भी उक्त ने पथराव किया जिसमें खेमचंद, संतोष, अनिल आदि घायल हो गये। पुलिस पर लापरवाही का आरोपः- घटना के बाद सोमवार को सैकडों लोग कोतवाली पहंुचे और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं सूत्रों की मानें तो पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व भी मारपीट हुई थी तथा शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। लोगों का कहना है कि अगर पूर्व में ही सख्त कार्रवाई हो जाती तो शायद बीती रात की घटना नहीं होती।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *