नवगठित पदाधिकारियों का  भाजपा सांसद  डॉ. महेश शर्मा  ने बढ़ाया हौंसला

-केन्द्र सरकार की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के लिए किया प्रेरित

ग्रेटर नोएडा,23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने नवगठित जिला पदाधिकारी कार्यकारिणी इकाई का सूरजपुर कस्बे वासियों ने नवगठित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मूलचंद प्रधान ने की कार्यक्रम का संचालन जयदेव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री गौतमबुध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है, इसलिए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी संगठन की रीति नीति और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी मेहनत लगन के साथ जन जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें और कार्यकर्ताओं के बल पर आज केंद्र व प्रदेश में जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ रहा है। आज देश के प्रधानमंत्री विश्व के ताकतवर देशों के राजनयिक लोगों से आपसी संबंध बनाकर देश को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि धारा 370, 35 ए को हटाकर अखंड भारत बनाने का काम मोदी सरकार ने किया तीन तलाक कानून बनाकर कुप्रथा को समाप्त करने का काम किया। पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में शोषित उत्पीड़ित हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी धर्म लोगों को जो अपने देश में शरणार्थी बने हुए थे, उनके लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया 500 सालों से भी अधिक लंबित राम मंदिर का निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा फैसला भी मोदी सरकार में आया और कैबिनेट से मंजूरी राम मंदिर निर्माण के लिए देने का काम भी मोदी सरकार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर पार्टी संगठन के कार्यों को करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश नागर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेंद्र कोरी, मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा, सुनील भाटी, गजेंद्र मावी, बबली नागर, देवा भाटी, जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, अनीता गौतम, सर्वेंद्र कपासिया, विकास चौधरी, अमित पंडित, सुनील गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *