नो स्कूल, नो फीस के तहत अभिभावकों ने ट्वीटर पर चलाया अभियान

नो स्कूल, नो फीस के तहत अभिभावकों ने ट्वीटर पर चलाया अभियान

ग्रेटर नोएडा,28 जून। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन, एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन और नेफोवा द्वारा लॉकडाउन अवधि फ़ीस माफ़ी की मांग को लेकर चलाए जा रहे ट्विटर अभियान के दसवें चरण में किए गए ट्वीट में दोपहर 4 बजे तक #नो स्कूल नो फ़ीस (#No school no fee) 11K व #पैरेंट्स डिमांड जस्टिस(#Parents Demand Justice) के 9.9k ट्वीट किए गए। पूर्व की ही भांति रविवार के ट्वीट भी प्रधानमंत्री कार्यलय, नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री कार्यलय को मेंशन करके किए गए थे। ऑल स्कूल पैरेंट्स के जिला अध्यक्ष हिमांशु खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पैरेंट्स का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है। जिस कारण पैरेंट्स फ़ीस जमा कराने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि फ़ीस माफी का निर्णय सरकारी स्तर से लिया जाना चाहिए तथा स्कूलो को  टीचर्स/स्टाफ़ का वेतन जारी करने के लिए स्कूलों को आदेशित किया जाना चाहिए व स्कूलों की बैलेंस शीट की जाँच के प्रशासनिक स्तर से जारी होने चाहिए तथा जो स्कूल आदेश की निर्धारित समयावधि में बेलेंस शीट जमा नहीं करे उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *