पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को पौधारोपण करने के लिए आना होगा आगेःधीरेन्द्र सिंह

पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को पौधारोपण करने के लिए आना होगा आगेःधीरेन्द्र सिंह

रबूपुरा। रविवार को यीडा सिटी के निर्माणाधीन सैक्टर-29, 32, 33 और फलैदा गौशाला में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, दूषित हो चुके वातावरण को बचाने और पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी और अच्छा विकल्प है। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हम पर्यावरण के संतुलन को बिगड़ने से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं। प्रत्येक विधायक को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर अभियान में सहभागी बनने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के मद्देनजर आज वृक्षारोपण शुरुआत में अपने एरिया में करीब 12 हजार पौधे लगाए गए। यमुना प्राधिकरण, परिवहन विभाग व वन विभाग के सहयोग से अभियान के तहत करीब एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। आईटीबीपी 39वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कश्यप व उनकी टीम ने सहयोग किया तथा इस दौरान प्राधिकरण बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आनन्द मोहन सिंह, सहायक अभियंता सन्दीप जैन, श्याम सुंदर बंसल, प्रबन्धक जेके शर्मा, जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, परिवहन विभाग के आरएम अशोक कुमार, एआरएम अनुराग यादव व लव कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *