प्रेम प्रसंग में पति संग मिलकर की बीटेक छात्र को उतारा था मौत के घाट

जेवर। जेवर के गांव मंगरौली में 4 दिन पहले बीटेक छात्र की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने गांव के ही पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का आरोपी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को पता चलने पर दोनों ने मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह गांव मंगरौली निवासी विकास पुत्र मूलचंद (19) का शव गांव में ही उसके घर के पास पड़ा मिला। परिजनों ने विकास की करंट लगने से मौत होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने मृतक के गले मे निशान देखे, जिससे हत्या किये जाने का शक हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के फोन की डिटेल निकाली। जिसमे पडौस की महिला का नम्बर मिला और दोनों के बीच बात चीत किये जाने की बात सामने आई। वहीं दोनों पति पत्नी भागने के फिराक में लग गए। पुलिस ने दोनों को सोमवार की सुबह जेवर के खुर्जा अंडरपास से दबोच लिया और दोनों ने पूंछतांछ शुरू की। कोतवाली एसएसआई फिरोज खान ने बताया कि मृतक विकास का गांव की ही एक महिला से दो साल से प्रेम प्रसंग थे। जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसपर एतराज किया और युवक से इस बारे में मना भी किया। आरोप है कि जब दोनों पति पति ने उससे ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिसपर दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की और शुक्रवार की रात उसे प्लान के मुताबिक घर बुला लिया और दोनों ने मिलकर महिला की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव मृतक के घर के पास से फेंक दिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *