बिजली विभाग में खामियों को लेकर भाकियू भानू करेगी विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन

रबूपुरा। विद्युत बिलों त्रुटियां, अवैध तरीके से छापेमारी, कर्मचारियों द्वारा अनियमता, विद्युत आपूर्ति आदि समस्याओं को लेकर आगामी 22 जनवरी को कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर भाकियू भानू धरना-प्रदर्शन करेगी। जिसे वक्त की नजाकत के साथ ही अनिश्चित कालीन भी किया जा सकता है। धरने को सफल बनाने के लिए सोमवार को संगठन के समस्त पदाधिकारियों समेत क्षेत्रीय लोगों से भी जनसंर्पक करते हुए बुद्धवार को उपकेंद्र पहंुचने की अपील की गई है। संगठन के महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि काफी समय से उपभोक्ता बिल संसोधन के लिए उपकेंद्र व अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा। उपकेंद्र पर आयोजित होने वाला शिविर मात्र औपचारिकता पूर्ण बनकर रह गया है। उपकेंद्र पर भ्रष्टाचार चर्म पर है तथा कर्मचारियों द्वारा आये दिन घोर लापरवाही के मामले सामने आते हैं। एक ऐसा भी गांव है जहां आज तक बिजली नहीं पहंुची तथा विभागीय लोगों द्वारा छापेमारी के नाम पर दर्जनों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। ऐसी ही आमजन की समस्याओं को लेकर बुद्धवार से उपकंेद्र पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। अगर इनका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो बडें पैमाने पर आंदोलन होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *