बिल्डर द्वारा एसटीपी का पानी बरसाती नाले में डालने पर प्राधिकरण ने पम्प सेट किया जब्त

बिल्डर द्वारा एसटीपी का पानी बरसाती नाले में डालने पर प्राधिकरण ने पम्प सेट किया जब्त

ग्रेटर नोएडा,12 अक्टूबर। ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 पर एसटीपी का अशोधित पानी बरसाती नाले में डालने के आरोप में कई बार जुर्माना लग चुका है, परंतु बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा। पिछले महीने ट्रेक्टर टैंकर से एसटीपी का पानी बरसाती नाले में डालने के जुर्म में बिल्डर पर ₹10 लाख का जुर्माना लगा था। उसके बावजूद ट्रैक्टर टैंकर का आना जाना बंद नहीं हुआ था। उससे भी के कदम आगे बढ़ते हुए बिल्डर में एसटीपी का पानी नाले में डालने के लिए पम्प सेट लगा दिया था जो रात के अंधेरे में चलाया जाता था। सोसाइटी निवासियों की सोशल मीडिया पर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ग्रेनो प्राधिकरण की सीवर विभाग की टीम सोमवार को निरीक्षण के लिए आयी और मौके पर पम्प और पाइप यथावत मिले। ग्रेनो प्राधिकरण के सीवर विभाग ने पम्प को जब्त कर लिया है।प्राधिकरण बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई भी कर सकता है।

Spread the love