भविष्य में लेज़र किरणों का होगा उपयोग 6-जी की स्पी़ड होगी सौ गुना तेज

-गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट लेक्चर व कार्यशाला का हुआ आयोजन  

ग्रेटर नोएडा,28 जनवरी। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ आईसीटी में वियतनाम के डूएटान विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रो. आनंद नायर ने 6-जी वायरलेस कम्युनिकेशन पर व्याख्यान दिया। डॉ. नायर ने विश्व  में हो रही अत्याधुनिक शोधों व आविष्कारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तकीनीकी आधुनिकरण के क्षेत्र में ताइवान  विश्व का अग्रणी देश है। मोबाइल कम्युनिकेशन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य में रेडियो फ्रीक्वेंसी पर नहीं बल्कि लेज़र किरणों का उपयोग एन्टीना द्वारा किया जायेगा, ऐसा होने पर 6-जी वायरलेस नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति आज की अपेक्षा सौ गुनी बढ़ जाएगी। उन्होने बताया की 5-जी व 6-जी सिस्टम आने से मोबाइल की बैटरी कई घंटों तक चलेगी, जिससे मोबाइल के जल्द डिस्चार्ज होने वाली समस्या से बचा जा सकता है। इससे पूर्व पायथन प्रोग्रामिंग पर कार्यशाला भी हुई, जिसमे “डी यू कैट” की टीम द्वारा जीबीयू में 4 घंटे की कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। डीयू कैट से आये अश्विनी व आदित्य त्रिपाठी ने पायथन भाषा का ज्ञान कराया। आयोजन के कन्वेनर व कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप तोमर ने इस सफल आयोजन के बाद बताया कि इस तरह के आयोजन स्कूल ऑफ़ आईसीटी में होते रहेंगे जिससे कंप्यूटर साइंस, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ आईसीटी के डॉ. अरुण सोलंकी, डॉ. संदीप शर्मा समेत कई शिक्षकों, शोधविद्यार्थियों समेत लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *