भाकियू भानू ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

रबूपुरा। निरन्तर बढ़ती क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर रविवार को भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने कस्बा के मौहल्ला मीणा ठाकुरान स्थित धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया। विद्युत बिल, खेल मैदान, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि मूलभूत समस्याओं से विस्तार पूर्वक विचार करते हुए निस्तारण की रणनीति बनाई गई। संगठन युवा प्रकोष्ठ के राष्टीय महामंत्री धीरेन्द्र उर्फ धीरू ने कहा कि क्षेत्र में किसानों व आमजन के लिए बिजली बिलों में त्रुटियां तथा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सबसे बड़ी समस्या है। विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार से लोगों को परेशान किया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि व्यवस्था चरमाराई हुई है। जंगल में घूम रहे आवारा पशु किसान की फसल के नासूर बन रहे हैं। कडकड़ाती सर्दी में बेबस कृषक रात के समय खेतों पर रखवाली कर फसल बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ग्रामीण विकास, भूमि अधिग्रहण, सर्विस रोड़ निमार्ण आदि समस्याओं पर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता भाटी एवं राष्टीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा भाटी आदि ने भी विचार रखे। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए आलमगीर को जिला संयोजक, विपिन कुमार को मंडल अध्यक्ष, रविन्द्र मीणा, करनसिंह, नवीन मीणा, मनोज पलहाका आदि को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर चंद्रपाल मीणा, कंचन सिंह, महावीर सिंह, धमेन्द्र सिंह, महेन्द्र मीणा, रमेश शर्मा, वेदपाल, धर्मसिंह, लक्ष्मण, केशव, सुभाष, राकेश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *