भाजपा युवा मोर्चा ने युवा उद्यमियों को किया सम्मानित, केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह उद्यमियों को किया उत्साहित

भाजपा युवा मोर्चा ने युवा उद्यमियों को किया सम्मानित, केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह उद्यमियों को किया उत्साहित

ग्रेटर नोएडा,12 जनवरी। गौतम बुद्ध नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा उद्यमियों का सम्मान, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं गाज़ियाबाद सांसद जनरल वी0 के0 सिंह युवा सम्मान समारोह में शामिल रहे। स्वामी विवेकानंद जी के 158वें जयंती को 36वें राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आईआईएमटी कॉलेज में युवा उद्यमीयों को सम्मान करने का कार्यक्रम किया । इस समारोह के मुख्य अतिथि जनरल वी0 के0 सिंह रहे जिन्होने समारोह में सम्मिलित हो कर सभी युवा उद्यमियों को सम्मानित किया । समारोह की शुरुवात स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी युवा उद्यमियों को युवा सम्मान सर्टिफ़िकेट और मोमेंटो मुख्य अतिथि जनरल वी0 के0 सिंह द्वारा दिया गया । समारोह में कई ऐसे उद्यमी थे जिनके उद्योग से जनरल वी0 के0 सिंह काफी प्रभावित हुए और उन्हें काफी सराहा । खास तौर पर VillPower नामक उद्यम जो गाँव को शहर से जोड़ता है और गावँ वालों को रोज़गार देने और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है, उसकी काफी प्रशंसा की । समारोह की संख्या 350 से 400 युवाओ की थी जो इस कार्यक्रम से काफी प्रभावित हो रहे थें और युवा उद्यमियों द्वारा उन्हें भविष्य के लिये काफी प्रोत्साहन दिया गया ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित ने युवाओं का जोश बढ़ाया और कहा की भारत देश युवाओं का देश है, और इस देश का भविष्य युवा ही तय करेंगे और उन्होंने ये भी कहा की स्वामी विवेकानंद जी का भी यही मानना था की अगर केवल 100 युवा एक जुट हो जाए तो वो पुरे देश में क्रान्ति ला सकते हैं और विवेकानंद जी के विचारों को दोहराया “उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति थी। समारोह में MLC विधायक श्रीचंद शर्मा, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह सोमवंशी, भजयुमो प्रदेश मन्त्री सतेन्द्र नागर, रजत विमल, श्याम रावत, गोविंद चौधरी, रकम सिंह भाटी, विजेंद्र भाटी, पवन नागर, सुभाष भाटी, महेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोनू गर्ग जिला महामंत्री, राज नागर, संदीप गोयल, सोबिन्द्र भाटी, योगेश भाटी, दुष्यंत चौधरी, नरेश भारद्वाज, अविनाश चौहान, बीना शुक्ला, सुमेश त्यागी, योगेश चौधरी, राहुल पंडित, समीर भाटिया, संजीव ठकराल, देवेन्द्र खटाना, राकेश पाण्डेय, शुभम उपाध्याय, हरेन्द्र पहलवान, भोला पाल, दीपक शर्मा, अभिषेक भदौरिया, विनोद भाटी, दिनेश वर्मा मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि जनरल वी. के. सिंह के ऊर्जावान भाषण के साथ संपन्न हुआ जिसमे उन्होंनें युवा उद्यमियों के साथ साथ कार्यक्रम में आये युवा छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होनें अपने भाषण में कई बार अपने सेना के अनुभवों को सबके सम्मुख सांझा किया और साथ ही युवा दिवस पर सभी युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love