भाजयुमो जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने पीएम केयर फंड में 8,53,582 रुपये काराया जमा

ग्रेटर नोएडा,11 अप्रैल। विश्वव्यापी कोरोना संकट के दौरान गौतमबुद्ध नगर में पहले दिन से लेकर अब तक जनसेवा करते नजर आ रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने टीम वर्क से रचा एक और कीर्तिमान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अन्नू पंडित के कुशल नेतृत्व में पीएम केयर फंड में आठ लाख तिरपन हजार पांच सौ बयासी रुपये (8,53,582) जमा कराये। इस बड़ी उपलब्धि का संदेश देशभर में गया है। उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद की भाजयुमो कमेटी ने इतनी बड़ी राशि जमा नहीं कराई है अब तक। इस मौके पर अन्नू पंडित ने बताया कि जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान अब तक रोजाना हजारों लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम हमारे जनपद की भाजयुमो टीम कर रही है। पीएम केयर फंड में 11 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का चंदा जमा कराया गया है। एक एक साथी कार्यकर्ता, सहयोगी पदाधिकारी व जनपदवासियों के सहयोग के लिए सदैव आभारी रहूंगा, इस विश्वव्यापी संकट से दुनिया के बड़े बड़े शक्तिशाली देश परास्त हो गए हैं, जिन देशों ने देरी से फैसले लिए वहां हाहाकार मचा हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने सही समय पर सही तरीके से लॉकडाउन कर बड़ा फैसला लिया, इस फैसले से कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने अन्नू पंडित को कोरोना राहत आपदा छात्र सहायता हेल्पलाइन का प्रमुख बनाया है। इस जिम्मेदारी मिलने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने यह कहा कि एक एक स्टूडेंट को भोजन, पानी एवं सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के कर्तव्यों का पालन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *