भूसे की बुर्जी व बिटौडों में आग, ठेकेदार पर आग लगाने का आरोप

भूसे की बुर्जी व बिटौडों में आग, ठेकेदार पर आग लगाने का आरोप

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत यमुना विकास प्राधिकरण प्रस्तावित सैक्टर 20 में गांव मिर्जापुर के समीप किसानों के भूसे की बुर्जी व बिटौडों में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। लपटें उठती देख सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी एवं कई किसानों को हजारों रूपये की क्षति हो गई। लोगों ने सैक्टर नाले का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार गांव मिर्जापुर के समीप प्रस्तावित सैक्टर 20 में नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां कुछ ग्रामीणों के भूसे के बुर्जी बनी हुई थीं। शनिवार दोपहर उनमें अचानक आग लग गई। मौके पर पहंुचे दर्जनों ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कई किसानों का भूसा व उपले जलकर राख हो गये। लोगों में नाराजगी देख काम कर रहे ठेकेदार व लेवर वहां से फरार हो गये। ग्रामीण राजकुमार, योगेश, सुखपाल, राहुल आदि का आरोप है कि निर्माण कर रहे ठेकेदार व उसके कर्मचारियों ने आग लगाई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

Spread the love