मंगलमय संस्थान में शिक्षा विभाग में शिक्षण सत्र के शुभारम्भ पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंगलमय संस्थान में शिक्षा विभाग में शिक्षण सत्र के शुभारम्भ पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा,4 जनवरी। मंगलमय इन्स्टीट्यू ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नॉलॉजी ग्रेटर नॉएडा नालेज पार्क-2 के शिक्षा संकाय में बीएड प्रथम वर्ष (प्रशिक्षण सत्र 2020-22) के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय, जिलाविद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर, संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन आयुष मंगल, डॉ.तुषार कान्ति (निदेशक) अरूण राना निदेशक ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर बीए-बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा भूमिका पाराशर व अकांक्षा पाराशर के द्वारा सरस्वती मां की वन्दना की गयी। मुख्य अतिथि डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता कर्म, ज्ञान और श्रद्धा का आत्मबोध कराती है। व्यक्तित्व निर्माण की आधार शिला को जानना है तो गीता का अध्ययन करें। इस कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इनके द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसरपर निदेशक, डॉ. तुषारकान्ति ने नवागुन्तक छात्रों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए एक सफल व आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा दी। साथ ही बताया कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। यह कार्य उत्साह,समर्पण और उचित परिवेश के द्वारा ही सम्भव है। इस अवसर पर विभागध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार ने नवागुन्तक छात्रों के अभिभावकों का अभिनन्दन करते हुए मंगलमय संस्थान को पाठ्यक्रम हेतु चुनने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। नेहा बाजपेयी व अमृता बोहरा ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को पाठ्यक्रम से अवगत कराया। श्वेता सिंह व छाया गुप्ता ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उक्त अवसर को और अधिक मनोरंजक बना दिया। उक्त अवसर पर शिक्षा संकाय के मूर्वी सिंह राठौर, प्रवीन कुमार व्योगेश कुमार भी उपस्थित थे।

Spread the love