लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (फार्मा.) में शिक्षण तकनीकी विकास पर एफडीपी की शुरुआत

लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (फार्मा.) में शिक्षण तकनीकी विकास पर एफडीपी की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा,4 जनवरी। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (फार्मा.) ने अपने एआईसीटीई प्रायोजित दो सप्ताह ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को सफलतापूर्वक “फार्मेसी एजुकेशन के टीचर्स को अपडेट करने के लिए नैसेंट पेडागोगिकल टूल्स की खोज” पर पूरा किया। यह कार्यक्रम मनोहर थिरानी, अध्यक्ष, लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, संयोजक और समन्वयक डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी, समूह निदेशक, और को-ऑर्डिनेटर डॉ. ललित के त्यागी, प्रोफेसर,डॉ.चित्रा गुप्ता, प्रोफेसर, लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (फार्मा.) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 4 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। एफडीपी उद्घाटन सत्र के लिए अतिथियों का सम्मान प्रो. रूप कृष्ण खार, प्रिंसिपल, बी.एस. अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, फरीदाबाद और डॉ. मधुकर मारुति वावरे, उप-निदेशक, ई-गवर्नेंस सेल, एआईसीटीई, नई दिल्ली ने किया। लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में स्वप्निल सोनी, डिपार्टमेंट मैनेजमेंट स्टडीज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन विषय पर और प्रो. भूपेंदर कुमार सोम निदेशक, लॉयड बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा “वर्तमान शिक्षाशास्त्र और इसकी चुनौतियां” जैसे विभिन्न विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Spread the love