जीएनआईओटी संस्थान के संस्थापक की याद में मनाया गया स्मृति दिवस, दी गयी श्रद्धांजलि

जीएनआईओटी संस्थान के संस्थापक की याद में मनाया गया स्मृति दिवस, दी गयी श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा,3 जनवरी। ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी में संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय कृशन लाल गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि का संस्थान के प्रांगण में आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र राजेश गुप्ता, गौरव गुप्ता एवं अन्य परिवार के सदस्यों ने अपनी भावपर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों ने भी उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये। यह दिन उनके प्रतिकृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए हर वर्ष, उनको स्मृति दिवस के रूप समर्पित है। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय कृषन लाल गुप्ता एक कर्मठ, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं सहज स्वाभाव के साथ-साथ सर्वशिक्षा के सच्चे हितैषी भी थे। उन्होंने कठोर परिश्रम एवं दूरदर्शिता से अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुआ। वे खुद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के विकास और कल्याण में विश्वास रखते थे। उन्होंने पूरे जीवन बहुआयामी रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए 2 जनवरी 2017 को इस संसार से विदाई ली। शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान को अनंतकाल तक याद किया जायेगा। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Spread the love