मर्सिडीज बेंज ने एएमजी जीटी 63एस 4एम 4 डोर कूपे किया लॉन्च  

-दुनिया के सबसे तेज सीरीज प्रोडक्शन फोर-सीटर, एएमजी जीटी 63एस4एम भारत की सड़कों पर उतरी, कीमत 2.42 करोड़

ग्रेटर नोएडा,5 फरवरी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में दुनिया के सबसे तेज सीरीज प्रोडक्शन फोर डोर कूपे और भारत में अब तक के सबसे तेज, एएमजी जीटी 63एस 4एमएटीआईसी 4 डोर कूपे को लॉन्च किया, जिसकी कीमत कीमत 2.42 करोड़ है। साथ ही, मर्सिडीज-बेंज ने बहुप्रतीक्षित एएमजी ए35 4एम लिमोसिन को प्रदर्शित किया। मर्सिडीज-बेंज ने इस खास मॉडल के प्रति पूरी तरह से नया एप्रोच अपनाया है, और स्पेशियसनेस (भरपूर जगह) के नये अहसास को इसके साथ मिश्रित कर सेडान सेगमेंट में क्रांति ला दी है। ए-क्लास लिमोसिन,मर्सिडीज-बेंज के दमदार सेडान पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और यह वर्ष 2020 में भारत में उतारे जाने वाले प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक होगा। मर्सिडीज-बेंज कार्स के हेड ऑफ ओवरसीज रिजन, मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार रहा है और थ्री पॉइंटेड ने ग्राहकों का शुद्ध विश्वास अर्जित किया है जो एक मौलिक रूप से मजबूत ब्रांड की पहचान है। मर्सिडीज-इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मार्टिन श्वेंक ने कहा कि प्रदर्शित उत्पादों की रोमांचक और अभिनव लाइन-अप हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *