मानसिक तनाव दूर करने के लिए जीबीयू में ऑनलाइन ऑडियो-वीडियो बुद्धिष्ट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितम्बर तक

मानसिक तनाव दूर करने के लिए जीबीयू ने ऑनलाइन ऑडियो-वीडियो बुद्धिष्ट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितम्बर तक

ग्रेटर नोएडा,4 सितम्बर। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मेडिटेशन एक्सपर्ट डॉ मनीष मेश्राम द्वारा देशभर में कोरोना वायरस के कारण तनाव, डिप्रेसन, अनिद्रा आदि से लोगों को मुक्त कराने के लिये 18 सितम्बर, 2020 से 10 अक्टूबर, 2020 तक दस दिन का ऑनलाईन ऑडियो-वीडियो बुद्धिस्ट ध्यान योग कोर्स का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तारीख 16 सितम्बर, 2020 है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरल डीजिज(COVID 19) के प्रभाव से बचने के लिये भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में कई महिने से चल रहा लॉकडाऊन अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसके कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस का कोई ईलाज अथवा वैकसीन नहीं होने के कारण दुनिया के अनेक एक्सपर्ट चिकित्सकों, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ध्यान और योग मनुष्य के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिये रोग पर्तिरोधक क्षमता को बढ़ाने, तनाव आदि को कम करने में सहायक है। भारत में अनलॉक 4 शुरू हो गया है, जिसमें भी कॉलेजों, विश्वविद्यालययों में शिक्षण कार्य की अनुमति नहीं है। अनलॉक 4 में छात्रों की पढ़ाई, शोध कार्य में किसी प्रकार की रूकावट ना आये इसके लिये गौतम बुद्ध नगर के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, सम्बंधित विषय की ईंटरनेट, स्मार्टफोन आदि के माध्यम से ऑनलाईन क्लास लें रहें हैं, छात्रों को ऑडियो-विडियो रिकार्डिंग व अन्य जरूरी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है।
देशभर में कोरोना वायरस के कारण तनाव, डिप्रेसन, अनिद्रा आदि से लोगों को मुक्त कराने के लिये गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मेडिटेशन एक्सपर्ट डॉ मनीष मेश्राम द्वारा व विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर बी.पी. शर्मा, स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज़ एंड सिविलाईजेशन के डीन, प्रोफेसर एसके सिंह, विभागाध्यक्ष, प्रियदर्शनी मित्रा के सहयोग से ऑनलाईन ऑडियो-वीडियो बुद्धिस्ट ध्यान एवं योग कोर्स का आयोजन किया जायेगा। कोर्स की अवधि 10 दिन की है जो 18 सितम्बर, 2020 से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2020 तक चलेगा। एक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को ही ऑनलाईन क्लास आयोजित की जायेगी। जिसके लिये रजिस्ट्रशन की अंतिम तारीख 16 सितम्बर 2020 है। कोर्स पूरा करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। कोर्स को ज्वाईन करने के लिये कोई विशेष योग्यता नहीं है, कोई भी व्यक्ति जिसके पास विडियो कांफ्रेंसिंग के लिये जरूरी उपकरण जैसे लैपटॉप, स्मार्टफोन, ईंटरनेट आदि हो।

Spread the love