मुकदमें में फैसला करने का दबाव बनाने का आरोप, परिजनों ने डीसीपी से की शिकायत

रबूपुरा। कस्बा निवासी एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामलें में पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के परिजनों ने डीसीपी से शिकायत की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते अनहोनी की आशंका जताई है। कस्बा निवासी सुरेंद्र सिंह ने डीसीपी राजेश कुमार सिंह को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि गत 8 दिसम्बर को कुछ लोगों ने उनके भतीजे आकाश के साथ जमकर मारपीट की थी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने आकाश पर फायरिंग करते हुए उसके साथ लूटपाट की थी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना में आकाश को गंभीर चोटें पहुंची है। शिकायत पर पुलिस ने दीपक, दुष्यन्त, नरेश, पिंटू, छोटे, आदि के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है। आरोप है कि अब आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। उधर पुलिस फायरिंग व लूटपाट से इंकार करते हुए मामला मारपीट का बता रही है तथा जांचोपरांत कार्रवाई की बात कह रही है।

Spread the love