यमुना के सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी, लोगों में उत्साह, क्षेत्र के विकास के साथ हजारों को मिलेगा रोजगार

यमुना के सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी, लोगों में उत्साह, क्षेत्र के विकास के साथ हजारों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री के फैसले की लोगों ने की सराहना, भूमि दरों में उछाल आने की जताई उम्मीदः
ग्रेनो/रबूपुरा। जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब गौतम बुद्ध नगर के यमुना विकास प्राधिकरण प्रस्तावित सैक्टर 21 में यमुना एक्सप्रेस वे किनारे सैंकड़ो एकड़ में बनने वाली विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का रास्ता मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद पूरी तरह साफ हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। प्रदेश के विकास के लिए उठाये गये इस कदम के लिए चहंु ओर मुख्यमंत्री के इस कदम की सरहाना हो रही है। लोगों का मानना है कि ब्रज भूमि के समीप यह फिल्म सिटी तो यूपी की होगी लेकिन पूरी दुनिया इसे अपना मानेगी और यह विशेष पर्यटक स्थलों की भांति दुनिया को आकर्षित करने वाली होगी तथा साथ ही क्षेत्र में हजारों रोजगारों का भी सृजन हो सकेगा। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से नोएड़ा में फिल्म सिटी बनाने के लिए तीनों प्राधिकरणों से प्रस्ताव मांगा गया था। जिसमें नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा व यमुना विकास प्राधिकरण ने विभिन्न स्थानों पर फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माताओं व अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ अहम बैठक कर मंगलवार को यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित की भूमि प्रस्तावित सैक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी। अधिकारियों के मुताबिक यह फिल्म सिटी जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थोड़ी दूरी पर होगी। चिन्हित भूमि में 780 एकड़ जमीन औद्योगिक है और 220 एकड़ जमीन काॅमर्शियल होगी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इसका निर्माण तत्परता से किया जायेगा। खेड़ा अंड़रपास के समीप है सैक्टर 21ः- यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सैक्टरों के मुताबिक गांव मिर्जापुर के समीप सैक्टर 20, गांव रौनीजा के आस-पास सैक्टर 22 प्रस्तावित हैं, जिनमें सड़क, नाली, लाईट आदि विकास का काफी तेजी से कार्य हो रहा है। इसी अनुरूप यमुना एक्सप्रेस वे के गांव खेड़ा मौहम्दाबाद अंड़र पास के समीप से सैक्टर 21 की शुरूआत होती है तथा लगभग रबूपुरा, भाईपुर, फलैदा व खेड़ा के मध्य की जमीन चिन्हित है। जमीनों की कीमत में आ सकता है उछालः- यूं तो जनपद में भूमि दर पहले से ही आसमान छू रहीं हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड़ 19 महामारी व लाॅकडाउन के कारण इनमें काफी गिरावट आ चुकी थी। महीनों बीत जाने के बाद धीरे-धीरे प्रस्तावित योजनाओं समेत अन्य कार्य पटल पर आने शुरू हुए। इसी के साथ मंगलवार को यमुना विकास प्राधिकरण के सैक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाये जाने की योजना पर मोहर लगने के बाद एक बार फिर जमीन की कीमतों में भारी उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि फिल्म सिटी निर्माण प्रारम्भ होते ही आस-पास भूमि खरीद-फरोख्त भी गति पकडेगा, जिससे जमीन की कीमतों में इजाफा हो सकता है।

Spread the love