रबुपुरा क्षेत्र के जौनचाना गांव में पहुंचा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप, गांव को किया गया सील

सुरक्षा के मद्देनजर सील किया गांव, पुलिस बल तैनात
रबूपुरा। क्षेत्र अंर्तगत गांव में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम ने युवक को उपचार के लिए नोएडा भेज दिया तथा समूचे गांव को सील कर दिया गया है। साथ ही संक्रमित के परिजन व 2 दर्जन से अधिक अन्य ग्रामीणों को भी जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी अनुसार गांव जौनचाना निवासी अमित पुत्र अमीचंद परिवार सहित गे्रनो में रहकर नौकरी करता है। जिसका 4 माह का आदित्य बच्चा बीमार था, जिसकी जिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक का परिवार बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए गांव आया तथा बाद में दो दिन लिए गांव में ठहर गया। ग्रामीणों ने उक्त से कोरोना संक्रमण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची टीम ने अमित को जांच के लिए आइशोलसन सेंटर भेजा तो उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव मिली। जबकि मृतक किशोर व उसकी मां की जांच में संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित गांव

जिसकी सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन में हडकम्प मच गया और आनन-फानन में अधिकारी गांव पहंुचे और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। वहीं बताया जाता है कि दो दिन में ग्रामीणों को संक्रमित के संर्पक में आने व एहतियात के तौर पर 2 दर्जन से अधिक अन्य ग्रामीणों को भी जांच के लिए भेजा गया है तथा और कौन उसके संर्पक में आया था इसकी भी जांच की जा रही है। उपजिलाधिकारी गुंजा सिंह के मुताबिक दोपहर 2 बजे से समूचे गांव को सील कर दिया गया है तथा सील किये गये क्षेत्र में पूर्व में जारी किये गये वाहन पासों को निरस्त कर दिया गया है। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि युवक शनिवार को अपने बच्चे को लेकर गांव आया था तथा अंतिम संस्कार के बाद गांव में रूक गया। शक होने पर ग्रामीणों ने मामले की पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद जांच में उक्त युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसे आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटींन करते हुए गांव सील किया गया है तथा पुलिस को लाॅकडाउन आदेशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *