रामईश संस्थान ने पीएम केयर फंड में 20 लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख का किया सहयोग

Ram-Eesh Institute of Vocational and Technical Education

ग्रेटर नोएडा,2 जून। कोरोना काल में रामईश संस्थान, ग्रेटर नोएडा ने देश के विभिन्न राहत कोषों में अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए हर संभव मदद दी। रामईश संस्थान समूह के संस्थापक ट्रस्ट रामईश चैरिटेबल ट्रस्ट ने पीएम केयर फण्ड में 20 लाख रूपए का योगदान दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रूपए रामईश चैरिटेबल ट्रस्ट और 2 लाख रूपए का योगदान संस्थान में कार्यत शिक्षकों के 1 दिन के वेतन के मध्यम से दिया गया। संस्थान की तरफ से 20 अप्रैल से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में रह रहे 1000 गरीब प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया कराया गया। रामईश चैरिटेबल संस्थान द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के राहत कोष में भी 1 लाख 50 हजार का योगदान दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *