विद्युत उपकेंद्र पर धरने से भानू संगठन हुआ अलग

संगठन अनुशासनहीनता के आरोप में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष निष्कासित

रबूपुरा। चार दिन पूर्व रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र पर भाकियू भानू के बैनर तले समस्या निस्तारण की मांग को लेकर शुरू हुए धरना-प्रदर्शन में नया मोड़ आ गया है। संगठन की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई तो शीर्ष नेतृत्व ने धरने से हाथ पीछे खींच लिया। इतना ही नहीं संगठन अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता भाटी को पदमुक्त करते हुए निष्कासित कर दिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो इस कार्यवाही से नाराज जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह समेत संगठन के कई अन्य सदस्यों ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर डालकर संगठन छोडने का दावा किया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव नगला केसरी में दो सप्ताह पूर्व बिजलेंस टीम द्वारा छापेमारी कर रिपोर्ट दर्ज कराने एवं अन्य समस्याओं को लेकर बीते 22 जनवरी को रबूपुरा उपकेंद्र पर भाकियू भानू के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर संगठन कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गये थे। एक गुट समस्या निस्तारण के आश्वासन पर धरना समाप्त करना चाहता था तो दूसरा गुट मौके पर ही समाधान की जिद पर अड़ा था। इसी को लेकर दो पदाधिकारियों के मध्य नोंक-झोंक भी हो गई थी तथा इसके बाद कई अन्य कार्यकर्ताओं के विचारों में भिन्नता नजर आने लगी और आखिर कई दिन तक चली रस्साकसी के उपरान्त शीर्ष नेतृत्व ने पीछे हटते हुए धरने से पल्ला झाड़ लिया। उधर गीता भाटी ने निष्कासन का कोई लिखित आदेश मिलने से इंकार करते हुए कहा वह किसानों की लड़ाई लड़ रही हैं और वह समाधान होने तक जारी रहेगी।

चौथे दिन भी जारी धरनाः– रविवार को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता भाटी के भानू संगठन से निष्कासन के बाद उपकेंद्र पर जारी धरने से संगठन का बैनर हटा दिया गया है लेकिन धरना-प्रदर्शन चैथे दिन भी जारी रहा। अब वह बगैर किसी संगठन के अपने हक की लड़ाई लडेंगे। धरनारत अभी भी विद्युत विभाग द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए गांव नगला केसरी के 22 किसानों के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमों को वापिसी की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो बडे पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान दर्जनों पुरूष व महिलाएं मौजूद रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *