शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए आरडब्ल्यूए व प्रशासन के साथ बैठक

 

ग्रेटर नोएडा,8 नवम्बर। अयोध्या मामले को लेकर थाना बीटा-जो में शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए व शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं की एक शांति बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम, सीओ तनू उपाध्याय व थाना इंचार्ज बीटा-दो ने अपील किया कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का जो भी निर्णय आये उसको लेकर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ने हो। जिसका क्रम में उनको आश्वासन दिया की अयोध्या मामले में जो भी उच्चतम न्यायालय का निर्णय आएगा उसमें शहरों की सभी आडब्ल्यूए  व शहर की सभी सामाजिक संस्था उसका स्वागत करेंगे और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगे। इसके लिए प्रत्येक सेक्टरो में बैठक बुलाकर सभी शहर व गांव के स्थानीय लोगों को जागरूक करेगी। गामा-एक  का प्रतिनिधित्व कर रहे उपाध्यक्ष अनिल चेची ने बताया के सेक्टर में अवैध पीजी में रह रहे स्टूडेंट्स तथा बस्तिया जैसे दादरी सूरजपुर आदि में ज्यादा धयान देने की जरूरत है। इस मौक़े पर सरदार मनजीत सिह, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, देवेन्द्र टाइगर, राजेश भाटी, मेजर भाटी, आज़ाद अधाना, जय सिह, जे.पी. नागर, अनिल चौधरी कैलाश भाटी, गिराज आदि लौंग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *