शिक्षाविदों को स्टार्टअप्स से अधिक समझ और ध्यान देने की आवश्यकता-सोम प्रकाश

-जीबीयू में बौद्धिक संपदा अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजित

ग्रेटर नोएडा,5 मार्च।  आईपीआर सेल  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलजी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित की गई। इस विशेष कार्यशाला का उद्देश्य बौद्धिक सम्पदा अधिकार आईपीआर के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे पेटेंट, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, नवाचार के लिए पेटेंट खोज पर प्रशिक्षण और प्रदर्शन तथा प्रतियोगिता कानून और आईपीआर एवम् कैरियर के अवसरों के बीच परस्पर क्रिया जैसे बिंदुओं एवं नवाचार की बुनियादी बातों पर चर्चा करना था। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सोम प्रकाश, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि बौद्धिक संपदा एक बाज़ार संचालित अर्थव्यवस्था में उच्च आर्थिक को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में अपने विचारों के रक्षा के बारे में उद्यमियों को जागरूक करना है। यह महसूस किया जाता है कि आईपीआर को उद्योग विशेष कार्य में सभी शिक्षाविदों और स्टार्टअप्स द्वारा अधिक समझ और ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यशाला के संरक्षक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने कहा, ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय के अनुकूल माहौल बनाने के दृष्टिकोण से एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा हमें एक दायरे से बाहर सोचने की जरूरत है, कुलपति ने पेटेंट के संदर्भ में भी अवगत कराते हुए कहा कि जब ज्ञान सार्वजनिक डोमेन पर प्रकाशित होता है तो इसे पेटेंट के लिए लागू नहीं किया जा सकता, पेटेंट के लिए उन्होंने जरूरी बातें बतायी जैसे नवीनता, अविष्कार शक्ति तथा उद्योग की मूलभूत आवश्यकता है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता राहुल राय, एडवोकेट, उच्च न्यायलय, अविनाश कुमार, अतिरिक्त निदेशक (पूर्व), आईपीआर, डीआरडीओ, नई दिल्ली, डॉ. यशवंत देव पंवार,  टीआईएफएसी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और डॉ. संजीव के मजूमदार, प्रबंधक आईपीआर एवं इंक्यूबेशन, एनआरडीसी, भारत सरकार ने अपने विचार व्यक्त किए। राहुल राय ने बताया कि संवेदी करण अभियानों की एक श्रृंखला छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर ला रहा है। इस कार्यशाला में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय आईपीआर सेल के सदस्य डॉ. शक्ति शाही, डॉ. तन्वी वत्स, डॉ. भूपेन्द्र चौधरी, डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनय कुमार लिटोरिया और डॉ. संतोष कुमार तिवारी  उपस्थित रहे। कार्यशाला मे विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत सभी प्रतिभागी छात्र छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *