समसारा विद्यालय में फिट इंडिया सप्ताह के तहत बच्चों को स्वस्थ रहने के प्रति किया जागरुक

समसारा विद्यालय में फिट इंडिया सप्ताह के तहत बच्चों को स्वस्थ रहने के प्रति किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा,21 दिसम्बर। ‘हम फिट तो इंडियाफिट’ बात को सार्थक करते हुए समसारा विद्यालय में फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चला। जिसमें मोन्टेंसरी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत बच्चों को एरोबिक, योगा, फन एक्सरसाइज, मॉसपेशियों के तनाव को कैसे कम किया जाए आदि बातों को समझाया गया। अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन से खाद्य-पदार्थो को आहार में शामिल करना चाहिए के बारे में भी बताया गया। आज के इस भाग-दौड़ भरे युग में मानसिक व शारीरिक तनाव को कैसे दूर किया जाए, अपने शरीर और मष्तिक को कैसे स्वस्थ रखे आदि बातों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में न केवल बच्चों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नहीं, उत्तम स्वास्थ्य के महत्त्व को दर्शाते हुए बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग गतिविधि का भी आयोजन किया गया। इस तरह विभिन्न गतिविधियों के साथ इस कार्यक्रम का भव्य समापन भी किया गया जिसमे बच्चों ने स्वागत गान, मनमोहक नृत्य और कराटे की कला का बड़ा ही सुन्दर प्रदर्शन किया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे सेंसाई योगेंद्र चौहान, जो कि कराटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य प्रशिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। चौहान वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के ए ग्रेड के रेफरी भी हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी मुख्य जानकारी को बच्चों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या कैप्टिन प्रवीन रॉय ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया और पहला धन निरोगी काया के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।

Spread the love