समुद्र पर सेतु बनाकर भगवान राम ने वानर सेना के साथ लंका पर की चढ़ाई

 

ग्रेटर नोएडा। श्री धार्मिक रामलीला ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई-एक रामलीला मैदान बिरोडा में रामलीला में मुख्य अतिथि महेन्द्र नाथ पांडे मंत्री भारत सरकार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। रविवार को सेतु बांधने,व विभीषण शरणागति और अंगद-रावण संवाद की लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला मैदान में हुई लीला में दिखाया गया कि प्रभु श्रीराम लंका पर चढ़ाई का आदेश देते हैं नल और नील प्रभु श्रीराम का नाम पत्थर पर लिखकर समुद्र में डालते हैं और सेतु बनाते हैं भगवान शिव की पूजा कर श्रीराम रामेश्वरम की स्थापना करते हैं। विभीषण को रावण लंका से निष्कासित कर देता है और वो प्रभु श्रीराम की शरण में आते हैं ,उनका राजतिलक श्रीराम करते हैं। उसके बाद युवराज अंगद को रावण को समझाने के लिए लंका भेजा जाता है, अंगद के काफी समझाने पर भी रावण सीताजी को वापस भेजने के लिए तैयार नहीं होता। सभा में अंगद पैर जमाकर कहते हैं कि अगर कोई योद्धा है तो मेरा पैर उठाकर दिखाए योद्धाओं के नाकाम रहने पर रावण आता है तो अंगद कहते हैं कि पैर पकड़ने हैं तो श्रीराम के पकड़ो उसी में आपका कल्याण होगा। रामलीला मंचन को देखकर दर्शक मुग्ध हो गये। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनन्द भाटी,ममता तिवारी, अजय नागर, एड़ राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, चैनपाल प्रधान बालकिशन शफीपुर,धीरेन्द्र भाटी,धर्मेन्द्र भाटी  सुशील नागर, नरेन्द्र भाटी, महेश बदोली सुभाष भाटी,उमेश गौतम,एड़ वीरेन्द्र मिश्रा, रोशनी सिंह,रकम सिंह,मीनू सिंह,अरुणा शर्मा पी.पी.एस नागर, प्रदीप पण्डित पवन नागर बिमलेश रावल सोनू चंदेल भगत भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *