सामाजिक संगठन ने झुग्गियों में रह रहे बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा,27 जनवरी। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देते हुए रमानरेश नवागतम संस्था द्वारा दादरी के रेलवे रोड के पास स्थित झुग्गिओं में रहे वाले तकरीबन 150 बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में पड़ने वाले बच्चो ने कई तरह के देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

संस्था की संस्थापक प्रियंका रावल ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित व पिछड़े लोगों को शक्षित करना है व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिसका सपना डा राममनोहर लोहिया ने देखा था। आगे उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों की मद्द के साथ उनके सुख दुख में शामिल होने उनके अंदर की हीन भावना को गायब करती है। गरीब बच्चे जो हमारे देश का भविष्य है इन्हे उज्जवल भविष्य देने के लिए रमानरेश नवागतम संस्था लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर समिति की पदाधिकारियों की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले  बच्चे और झुग्गी एरिया में रहने वाले बच्चों को मिठाईयां तथा अन्य उपहार बांटे और सभी को 71 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *