सिपाही के कोरोना संक्रमित की सूचना से ग्रामीण भयभीत

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। अब ग्रामीण उक्त सिपाही के संपर्क में आये लोगों पर नजर बनाये हुए हैं तथा प्रशासन से जांच कराने की मांग की है। उधर स्थानीय प्रशासन ऐसे किसी मामले की पुष्टि से इंकार कर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव बीरमपुर का रहने वाला यशपाल दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही तैनात है तथा अक्सर गांव से ही डयूटी करता है। पिछले कई दिनों से वह गांव आया हुआ था। इसी दौरान उसकी कुछ तबीयत खराब होने पर गांव के ही एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया। बताया जाता है कि तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद वह दिल्ली चला गया और वहां अपनी जांच कराई तो जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये। जिसकी सूचना शुक्रवार को गांव में पहंुची तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि गांव में रहने के दौरान परिवार के साथ कई अन्य लोगों के भी संर्पक आया है। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस भी गांव में पहंुची थी तथा स्थानीय प्रशासन को शीघ्र समूचे मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *