सीता का हरण होते देख, जटायू रावण पर किया हमला

 

-जटायु ने बताया सीताजी का हरण लंका के रावण ने किया

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजय महोत्सव साइट-4 के सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, रामलीला में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा शामिल हुए। शनिवार को रामलीला मंचन में भरत राम से वनवास में जाकर मिलते है, इससे आगे नारद सूर्णपखा संवाद , सीता हरण, राम वियोग, जटायु मरण, श्री राम सीता व लक्ष्मण के साथ अगस्त्य मुनि के आश्रम में उनसे आशीर्वाद लेकर आगे पंचवटी की और जाते हैं, वहां सूपर्णखा आती हैं वो पहले राम को लुभाने का प्रयत्न करती है फिर लक्ष्मण को तब लक्ष्मण उसकी नाक काटते हैं। उसके बाद खर दूषण के पास जाती है, उन्हें भडकाती है तब खरदूषण राम लक्ष्मण को मारने जाते है और युद्ध में स्वयं खरदूषण मारे जाते हैं। उसके बाद सूर्णपखा रावण के पास जाती है और रावण मारीच की सहायता से सीता का हरण करता है इसके बाद  50 फीट की ऊंचाई पर विशाल जटायु और रावण का युद्ध होता है और जटायु घायल हो जाता है इसके बाद  राम लक्ष्मण कुटिया में जाते है। कुटिया में सीता को ना पाकर दुखी होते हैं और सीता की खोज मेँ जाते है रास्ते में घायल जटायु मिलता है जटायु सीता हरण के बारे में बताता है और इसके बाद जटायु प्राण त्याग देता है। रामलीला मन्चन देखने के लिये दिनों दिन लोगो की भीड़ बढ़ रही है। मेले को व्यवस्थित रखने के लिये  के रामलीला कमेटी के 25   वॉलिंटर व 30 सिक्योरटी गार्ड व पुलिस प्रसासन पूरी मुस्तैदी से लोगों की सुरक्षा में लगे हुऐ है। शहरवासियों के लिये मनोरंजन के पूरे साधन लगाये गये है व खाने पीने की तरह तरह की दुकाने भी मेले में लगाई गयी है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष ,मनोज गर्ग, सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना, उपाध्यक्ष धर्मपाल भाटी, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, के.के. शर्मा, कुलदीप शर्मा, कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल, अमित गोयल , जतन भाटी, हरेन्द्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *