हरलाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, शिक्षा प्रणाली में बदलाव पर चर्चा  

ग्रेटर नोएडा,1 फरवरी। नॉलेज पार्क प्रथम  स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा के शिक्षा विभाग द्वारा दो दिनों की राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार का शीर्षक भारत की जीर्ण शिक्षा प्रणाली भविष्य की तकनीकी परिवर्तनों के साथ प्रतिस्पर्धा में  सेमिनार के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने संस्थान के चैयरमेन हेम सिंह बंसल तथा महानिदेशक प्रो. टी. दुहान के साथ मिल कर मां सरस्वती पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान के चैयरमैन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने प्राचीन शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया और कहा कि हमारी जो वर्तमान तकनीकी और कौशल शिक्षा हम सभी के लिए आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है क्योंकि तकनीकी और कौशल शिक्षा के बारे में बातें तो बहुत कही जा रहीं हैं लेकिन वास्तविकता में इसका उपयोग कितना किया जा रहा है और सभी को किस प्रकार शिक्षित किया जाये यह एक चिन्तन करने और सोचने की बात है, जिससे हमारे देश के विद्यार्थी भी अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा में खडे़ हो सके। संस्थान के चैयरमैन हेम सिंह बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि पुराने समय में जो शिक्षा व्यवस्थाएं, परम्परायें चल रहीं थी उन्हें समय के अनुसार तकनीकी शिक्षा का प्रयोग करते हुए बदलाव लाने की आवश्यकता है, यदि हमें प्रतिस्पर्धा में रहना है और उन्नति के शिखर पर पहुंचना है तो हमें अपने आप को बदलना पड़ेगा। निदेशक डॉ. टी. दुहान ने शिक्षक शिक्षा के समक्ष कुछ मुद्दे उठाये जिन्है सेमिनार के प्रतिभागियों को सोचने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपनी शिक्षण प्रक्रिया में बदलाब लाने के लिए प्रेरित किया। आज पहले दिन लगभग 26 शोध छात्रों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा पाण्डे ने आये हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनिल बंसल, डीन डॉ. नीरज शर्मा, प्राचार्य एवं विभाग अध्यक्ष समेत सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *