हरे रामा हरे कृष्णा के उद्घोष के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा, गौड़ सौंदर्यम में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन

हरे रामा हरे कृष्णा के उद्घोष के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा, गौड़ सौंदर्यम में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन

ग्रेटर नोएडा,26 अगस्त। ग्रेनो वेस्ट में हरे रामा हरे कृष्णा… के उद्घोष के साथ गौड़ सौंदर्यम सोसायटी में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा सोसाइटी के अंदर ही निकाली गई। इसके पहले पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई। जिसमें गौड़ ग्रुप के एमडी मनोज गौड़ और डायरेक्टर मंजू गौड़ शामिल हुए। इस दौरान सोसाइटी का अद्भुत नजारा था, हर तरफ पुष्प वर्षा हरे रामा हरे कृष्णा का उद्घोष हो रहा था, इस भक्ति के माहौल में सभी लोग डूब गए। इसके अलावा लोगों ने भक्ति के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन भी किया और चेहरे पर मास्क का भी प्रयोग किया। रेसीडेंट्स अपने घरों की बालकनी से शोभायात्रा का नजारा ले रहे थे। इस शोभायात्रा में सीमित मात्रा में महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बता दें कि दो दिवसीय कार्यक्रम हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर स्थापना में सभी भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सभी लोगों ने सोसाइटी के अंदर ही सामाजिक दूरी बनाकर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे शोभायात्रा में झूमते गाते नजर आए। सोसायटी वासियों का मानना था कि ऐसा भव्य नजारा लोगों को इस परेशानी की घड़ी में सुखद एहसास कराता है। इस सुखद अहसास को पाने के लिए हर कोई इस भक्ति के माहौल में डूबने के लिए शामिल हुआ है। गौड़ ग्रुप की डायरेक्टर मंजू गौड़ ने कहा कि दो दिवसीय धार्मिक आयोजन पूरे श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। धार्मिक आयोजनों में ग्रुप ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा बनाए रखता है और जिस तरह से सोसाइटी वासी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए वह यह दर्शाता है कि लोगों का ईश्वर प्रेम किस तरह उमड़ा है, इसी सुख-समृद्धि व भाईचारे की भावना जागृत करने के लिए यह धार्मिक आयोजन किया गया।

Spread the love