हल्की बारिस से गांव की गलियों में जलभराव व गंदगी से ग्रामीण परेशान

हल्की बारिस से गांव की गलियों में जलभराव व गंदगी से ग्रामीण परेशान

रबूपुरा। वर्षों से गांव स्थित तालाब की साफ-सफाई नहीं होने के चलते मामूली वारिस से ही वह ओवर फलो होकर गांव की गलियों में भारी संख्या में जल भराव हो जाता है। जिसके बाद ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होने के साथ ही गंदगी व दुर्गन्ध से आस-पास रहना तो दूर गुजरना भी मुश्किल रहता है। आरोप है कि कई बार तालाब के सौंदर्यकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब ग्रामीण मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कह रहे हैं। गांव चकबीरमपुर उर्फ तनाजा निवासी इंद्रपाल, राजेश, सतेन्द्र, विजय, प्रमोद, रकमसिंह, इन्द्रराज आदि ने बताया कि गांव बीच एक तालाब है जोकि अतिक्रमण व गंदगी के कारण अपना आसतित्व खो चुका है। गांव की पानी निकासी के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है तथा सफाई नहीं होने के कारण वह गांव के पानी का भार नहीं सह पाता और हल्की सी वारिस से ही उसकी क्षमता समाप्त हो जाती है। तालाब का गंदा पानी भारी मात्रा में गांव की गलियों एवं मुख्य रास्ते जमा हो जाता है। जिसके कारण उसकी दुर्गन्ध व आवागमन ग्रामीणों के लिए नासूर बन जाता हैं। ग्रामीणों को आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार समस्या के निदान की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। अब वह अधिकारियों की अनदेखी व मामले की प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत कर समाधान की गुहार लगायेंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *