हाईटेंशन लाईन का तार टूटने से तीन पशुओं की हुई मौत

 

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत शुक्रवार को हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर गिरने से एक किसान के तीन पशुओं की मौत हो गई। हालांकि गनीमत रही कि घर के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे अन्यथा वह भी हादसे का शिकार हो सकते थे। ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। तो मौके पर पहंुचे उपकेंद्र जेई ने जल्द ही आबादी के उपर से गुजर रही लाईन को हटवाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पशुओं के शव को पशु चिकित्सक के हवाले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार गांव मेंहदीपुर बांगर में हाईटेंशन लाईन आबादी के उपर से गुजर रही है। शुक्रवार को लाईन में करंट दौड़ते समय एक तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा तथा जिसकी चपेट में आकर किसान जुम्मा पुत्र सफिया की एक भैंस, एक भेंसा व भैंस के बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के समय सभी घरवाले जंगल गये हुए थे। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र व पुलिस को दी। जब विद्युत कर्मी गांव में पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने उन्हें आडे हाथ लिया और लाईन को घरों के उपर से हटाने के बाद ही तार जोड़े जाने की मांग पर अड़ गये। उपकेंद्र जेई राजकुमार व सतेन्द्र चैहान ने जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई सुनवाईः-

हादसे की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले काफी दिन से आबादी से लाईन हटाने की मांग की जा रही है तथा बार-बार अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आरोप है कि सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं होता। पूर्व में भी हुए हैं हादसेः- करंट की चपेट में आकर क्षेत्र में होने वाला यह कोई पहला हादसा नहीं है। पहले भी विभिन्न गांवों में ऐसे कई हादसे हुए हैं। चंद महीने पहले गांव खेड़ा मौहम्दाबाद में भी करंट की चपेट में आकर दो किसानों के पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भी अन्य दर्जनों मामले समाने आ चुके हैं। क्षेत्र में जर्जर हो चुकी लाईनों को बदलने की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किये गये हैं बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *