हिलवुड्स अकादमी में बच्चों के लिए गौरैया संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

ग्रेटर नोएडा,28 जनवरी। हिलवुड्स अकादमी के विद्यार्थियों ने गौरैया संरक्षण’ कार्यशाला में भाग लिया है, यह कार्यशाला ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नामांकित राकेश खत्री  द्वारा आयोजित की गई थी, जो पेशे से वृत्तचित्र निर्माता और पर्यावरणविद् है। उनकी संस्था ‘ईको रूट फ़ाउंडेशन’ लोगों को पर्यावरण  के संवेदनशील मुद्दों से अवगत करवाती है एवं संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है।

कार्यशाला में उन्होंने गौरैयों की संख्या में तेजी से हो रही कमी के कारणों से अवगत करवाया तथा उनके संरक्षण के लिए बच्चों को घोंसला बनाना सिखाया। घोंसले नारियल के रेशे,धागे और बाँस की खपच्चियों जैसी पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से बनवाए गए। इस कार्यशाला से छात्रों को यह समझने में मदद मिली कि पक्षी घोंसला कैसे बनाते हैं। राकेश खत्री ने विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने और प्राणियों के प्रति संवेदनशील होने की व्यापक अवधारणा से परिचित करवाया। बच्चों ने रुचि और बड़े उत्साह के साथ पक्षियों के लिए सुंदर घोंसले बनाए और पक्षी संरक्षण का पाठ भी सीखा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *