जीबीयू में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वि.वि. एन.एस.एस. समन्वयक डा. सुशील कुमार ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं में सेवा भाव जागृत करने हेतु अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस आयोजन के साथ एन.एस.एस. के नियमित कार्यक्रमों का प्रारम्भ हुआ। इस स्वर्ण जयंती महोत्सव की शुरुआत लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए” के साथ की गई। वहीं स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने अपने अपने अनुभवों को अन्यो के साथ साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रकाश चंद्र दिलारे ने सभी स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा की शपथ दिलाई। अंत में संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर तीनों इकाइयों के सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी स्कूलों के लगभग 125 स्वयंसेवक एवं सेविका शामिल हुए।