अग्निपथ योजना में सुधार की मांग, कार्यकाल पांच वर्ष किया जाय

ग्रेटर नोएडा। सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना में सुधार के साथ उन्हें अधिक सुविधा की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित किया। हरेन्दर ने कहा कि देश में विधायक, सांसद व अन्य कार्यक्रम का कार्यकाल पांच वर्ष है तो अग्निवीरों का कार्यकाल पांच वर्ष किया जाय। पांचवें वर्ष में 50 हजार वेतन देने व सेवा अवधि समाप्त होने के बाद अग्निवीर को मिलने वाला फंड 11,71000 से बढ़ाकर 18 लाख देश सेवा सम्मान निधि के रुप में दिया जाय। अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों में महिला और पुरुष की समान सहभागिता हो। हरेन्द्रर ने कहा कि वर्तमान समय में निकट भविष्य को ध्यान में रखते हुए देशहित व राष्ट्र की सुरक्षा प्रणाली अध्यधिक मजबूत बनाने के लिए व देश में बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए। हरेन्दर ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक मैं अपनी मांग को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व प्रशासन के सामने रखता रहूंगा। जमालपुर के रहने वाले हरेन्दर शर्मा अग्निपथ योजना में सुधार को लेकर इससे पहले क्षेत्रीय सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं।

Spread the love