सार्वजनिक भूमि कब्जाने का आरोप, अधिकारियों की फटकार पर हिरासत में लिए मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली

सार्वजनिक भूमि कब्जाने का आरोप, अधिकारियों की फटकार पर हिरासत में लिए मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव की सार्वजनिक विवादित भूमि पर अवैध खनन मिट्टी भराव व कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकारियों की फटकार के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी लदे ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया है। वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस द्वारा धमका कर उस पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि कब्जा किये जाने वाली भूमि पर कार्य रोकने का तहसीलदार जेवर का आदेश भी पारित है। हालांकि पुलिस ऐसे किसी मामले की जानकारी से इंकार कर रही है जबकि सूत्रों का दावा है कि मिट्टी लदे ट्रैक्टरों को पुलिसकर्मियों द्वारा थाने तक लाकर चंद समय उपरांत ही साठ गांठ कर बगैर किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। जानकारी अनुसार गांव भुनना तगा में भूमि संख्या 69 चकमार्ग, 66 म खाद के गड्ढे व 67म नवीन परती अभलेखों में दर्ज है। जिस पर गांव के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के चलते वह लंबे समय से विवादित रही है तथा सम्बंध उपरोक्त में कब्जाधारी के विरुद्ध बेदखली व क्षतिपूर्ति के जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

आरोप है कि उक्त भूमि पर पुनः मिट्टी भराव कर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी ग्रामीण प्रेमपाल शर्मा व श्रीनिवास द्वारा तहसील प्रशासन से की गई शिकायत पर तहसीलदार जेवर ने स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन बावजूद इसके भी वहां मिट्टी व कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से किये जाने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से हताश पीड़ित ने मामले की उच्चाधिकारियों से कर दी। बताया जाता है कि अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मिट्टी लदे 4 ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जिसके बाद बगैर किसी कार्रवाई के वह कोतवाली से गायब हो गए। वहीं बकौल पीड़ित आरोप की कोतवाली में तैनात दरोगा शिकायतकर्ता को धमकाते हुए अभद्रता करने पर उतारू हैं। उधर स्थानीय पुलिस ऐसे किसी मामले की जानकारी से ही इंकार कर रही है जबकि अधिकारियों की फटकार के बाद ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा लाया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है।

Spread the love