कानून व्यवस्था को लेकर एसीपी ने की सम्भ्रांत लोगो के साथ बैठक

कानून व्यवस्था को लेकर एसीपी ने की सम्भ्रांत लोगो के साथ बैठक

रबूपुरा। सोमवार को जेवर एसीपी रूद्र कुमार सिंह ने रबूपुरा कोतवाली प्रांगण में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के साथ बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए रुद्र कुमार ने कहा कि, पुलिस व प्रशासन का दायित्व है कि शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखे। यदि कोई भी असमाजिक तत्व इसमें रोड़ा बनता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, देश के हर नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए। यदि कोई भी असमाजिक तत्व चुनाव के दौरान किसी भी तरह का विवधान पैदा करता है, तो तत्काल पुलिस को उसकी सूचना दे। ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्वों की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। बैठक के दौरान लोंगो ने अपनी अपनी समस्याओं को एसीपी के समकक्ष रखा। इस पर एसीपी रुद्र कुमार ने जल्द उनकी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, ओमवीर सिंह, गीता भाटी, धर्मेंद्र सिंह, इकपाल सिवाच, जगदीश शर्मा, शाहिद प्रधान आदि मौजूद रहे।

Spread the love