ग्रेटर नोएडा। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा पूर्व छात्रों के साथ फिर से जुड़ने और उनकी सफलता और विभिन्न उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हर साल एलुमनाई मीट “मिलाप” का आयोजन करता है। 2022 की एलुमनाई मीट का आयोजन 19 नवंबर 2022 को संस्थान के प्रांगण में किया गया । मिलाप में पुरानी यादें, भाईचारा, सम्मान और संकल्प की भावनाएं प्रदर्शित हुईं जिसमे सभी छात्र भाव विभोर हो गए। संस्थापक अध्यापकों ने भी मिलाप की शोभा बढ़ायी। पहले सत्र की शुरूआत परिचय के दौर से हुई, जिसमें मौजूद सभी लोगों ने अपना और अपनी यात्रा का परिचय दिया। केंद्र की नींव रखने वालों से लेकर हाल ही में प्रवेश करने वालों तक,सभी ने अपने व्यक्तिगत और जीवन के सामूहिक अनुभवों में संस्थान द्वारा निभाई गई भूमिका का ज़िक्र किया। मौजूदा छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।