समसारा विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा

Children enthusiastically participated in the annual sports day of Samsara Vidyalaya

ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ, इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे एयर वॉइस मार्शल अनिल तिवारी, सम्माननीय अतिथि स्वर्णा राज मैम पैरा एथलीट टेबल टेनिस  और विशेष अतिथि भारती सिंह,एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस। इस समारोह में समसारा विद्यालय की डायरेक्टर केतकी सिंह शास्त्री और बोर्ड ऑफ मेंबर अमीना अमानत भी शामिल रही। इस समारोह में कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न तरह की  दौड़ प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन समारोह में किया गया, जिसमें बच्चों  का उत्साह उनके अभिभावकों व वहां मौजूद सदस्यों ने भरपूर बढ़ाया। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में बेस्ट हाउस की ट्रॉफी शेक्सपियर हाउस को दी गई और साथ ही समसारा विद्यालय के उन विद्यार्थियों को ट्रॉफी से नवाजा गया जिन्होंने खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है।

Children enthusiastically participated in the annual sports day of Samsara Vidyalaya

इस समारोह की शुरुआत चारों सदनों के मार्च पास्ट से की गई, जिसके पश्चात विभिन्न तरह की सुंदर प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एयर वॉइस मार्शल अनिल तिवारी ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और उनके अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने के लिए कहा।

समसारा विद्यालय की डायरेक्टर केतकी सिंह शास्त्री ने सभी बच्चों के उत्साह की सराहना की और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समसारा विद्यालय की प्रधनाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी अतिथियों व समसारा विद्यालय के सभी अभिभावकों को इस समारोह में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Spread the love