जाने कहां, गए वो बचपन?
जो मिट्टी में, नहाते थे।।
अपने मुख को, मट मैला कर
मिट्टी का लेप, लगाते थे।
नोएडा। नोएडा एजुकेशनल अकादमी में मृदा संरक्षण पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कक्षा नर्सरी से लेकर XII तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर,स्लोगन ,कविता ,अभिनय आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इशा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों मृदा संरक्षण का महत्त्व बताया । सेव सौयल टी-शर्ट के साथ शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण ने एकरूपता बनाई। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विज्ञान विभाग के शिक्षकगण की रूचि का परिणाम है। विद्यालय की सह संयोजिका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। मानवश्रृंखला “सेव सौयल” के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
नोएडा एजुकेशनल अकादमी में मृदा संरक्षण के लिए बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति
